Delhi Corona : 1.59 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ मिले कोरोना के 1141 नए मामले, 139 की मौत

By: Ankur Fri, 28 May 2021 6:20:59

Delhi Corona : 1.59 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ मिले कोरोना के 1141 नए मामले, 139 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 1.59 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1141 नए मामले सामने आए जबकि 139 की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ 2799 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। राजधानी में बीते एक दिन में कुल 71853 टेस्ट हुए जिसमें 47917 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए और 23936 एंटीजन टेस्ट हुए। इसके बाद अब दिल्ली की संक्रमण दर घटकर 1.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में बीते एक दिन में कुल 39173 लोगों को टीके लगे। इनमें से 33729 लोगों को पहली डोज और 5444 लोगों को दूसरी डोज लगी।

दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 23 हजार 690 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13 लाख 85 हजार 158 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 23951 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली की अब तक कुल संक्रमण दर 7.46 प्रतिशत है तो कुल मृत्युदर 1.68 प्रतिशत है। राजधानी में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 14581 है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति की बात करें तो कुल 2502 बेड में से 18995 बेड खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 6086 बेड, तो डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 542 खाली हैं। दिल्ली में इस वक्त कुल 7111 लोग होम आईसोलेशन में हैं।

31 मई से Unlock होगी दिल्ली

सोमवार से दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होगी और इसके तहत फिलहाल एक सप्ताह के लिए निर्माण कार्य व फैक्ट्री गतिविधियों काे खोला जा रहा है। बता दे, दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम हो रहे है। ऐसे में आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान लोगों से अपील की है कि जरुरी नहीं हो तो घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मेहनत का नतीजा है कि संक्रमण कम हुआ है। एक तरह कोरोना काे कम करना है। सोमवार को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन है, जिसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली अनलॉक को ओर बढ़ेगी।

ये भी पढ़े :

# ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में छाया कोरोना का साया, सख्त प्रतिबंध के साथ लगा सात दिन का लॉकडाउन

# कोटा : 28 दिन वेंटिलेटर पर रहकर दी कोरोना को मात, रह गया था सीटी स्कोर 21 व ऑक्सीजन लेवल 30

# टीकों की कमी पर केंद्र ने दिया जवाब, कहा - राज्यों के पास अब भी 1.84 करोड़ डोज मौजूद

# उदयपुर : किराना की दुकान में की जा रही थी शराब की कालाबाजारी, जब्त किए 144 कार्टन

# पाली : प्रशासन की पाबंदी के बावजूद लगातार हो रहे मृत्युभोज, तहसीलदार ने छापा मार लगाया 51 हजार का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com